कहीं आपके कमरे में तो नहीं छिपा है Spy Camera, ऐसे कर सकते हैं पता 

16 Dec 2023

कई बार आपने लोगों के प्राइवेट वीडियो लीक होने के मामले देखे या सुने होंगे. इनमें से बहुत से मामले होटल रूम्स के होते हैं. ऐसे हादसे किसी के साथ भी हो सकते हैं. 

किसी के भी साथ हो सकता है

हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखकर आप खुद को बचा सकते हैं. मसलन किसी होटल रूम में अगर आपने थोड़ी तफ्तीश कर ली, तो आप Spy Camera से बच सकते हैं. 

बच सकते हैं आप 

मान लेते हैं आपने किसी होटल में रूम बुक किया है, तो सबसे पहले आपको संदिग्ध चीजों को सर्च करना चाहिए. फ्लवार पॉट, टेडी बियर जैसी जगहों पर अक्सर ये कैमरे छिपाए जाते हैं. 

कहां से करें शुरुआत

हालांकि, अब अपराधी इसे स्मोक डिटेक्टर, वॉल डेकोर, घड़ियों और USB चार्जिंग ब्लॉक में छिपाते हैं. आपको इन सभी जगहों पर चेक करना चाहिए. 

इन जगहों को भी करें चेक 

स्पाई कैमरा के बारे में पता करने का एक और तरीका लाइट्स पर फोकस करना होता है. कोशिश करें कि रूम में ज्यादा से ज्यादा अंधरे कर सकें. 

लाइट पर फोकस 

इसके बाद आपको कमरे में मौजूद सभी चीजों पर नजर डालनी होगी और देखना होगा कि कहीं से लाइट एमिट तो नहीं हो रही है. अगर कहीं से लाइट निकल रही है, तो वहां कैमरा हो सकता है. 

छिपा हो सकता है कैमरा 

टॉर्च का यूज करके भी आप स्पाई कैमरा चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रूम में अंधेरा करना होगा और फिर टॉर्च से धीरे-धीरे हर तरफ रोशनी करनी होगी. 

टॉर्च करें यूज 

अगर कहीं से रिफ्लेक्शन आ रहा है, तो इसका मतलब है कि कहीं Spy Camera छिपा हुआ है. जहां से आपको रिफ्लेक्शन आ रहा है, वहां पर आपको ध्यान से देखना चाहिए. 

ऐसे चलेगा पता 

कुछ मामले में देखा गया है कि कैमरा मिरर के पीछे छिपा होता है. इसे चेक करने के लिए आपको मिरर पर अपनी उंगली रखनी होगी. अगर रिफ्लेक्शन में आपको गैप दिख रहा है, तो मिरर सही है. 

मिरर टेस्ट 

अगर आपको अपनी उंगली और मिरर में कोई गैप नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब मिरर के पीछे कुछ छिपा हो सकता है.

क्या है इसका मतलब?  

स्मार्टफोन कैमरा यूज करके भी आप स्पाई कैमरा को स्पॉट कर सकते हैं. अगर आपके फोन का कैमरा किसी ऑब्जेक्ट की ओर फोकस करने पर पर्पल या वॉइट लाइट दिखती है, तो ये संदिग्ध है. 

फोन कैमरा करें यूज

हालांकि, ज्यादातर स्मार्टफोन्स में अब इंफ्रारेड फिल्टर आता है, तो ये ट्रिक काम नहीं करती है. इसलिए बेहतर होगा आप पहले ही इसे चेक कर लें. 

चेक कर लें ट्रिक 

इसके अलावा आप Hidden Camera डिटेक्टर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस तरह के कई ऐप्स में मैलवेयर छिपे हो सकते हैं. 

ऐप भी कर सकते हैं यूज 

एक और तरीका है हिडेन कैमरा डिटेक्टर. इसकी मदद से आप कमरे में मौजूद स्पाई कैमरा को खोज सकते हैं. ये डिवाइस अलग-अलग प्राइस पर आता है.

डिटेक्टर कर सकते हैं यूज