एक कॉल से लोग हो रहे कंगाल, आप भी हो सकते हैं शिकार

15 Dec 2024

Credit: Ai image

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका Digital Arrest Scam का है, जिसमें फंसकर लोग अपनी जमा-पूंजी गंवा रहे हैं.

स्कैमर्स के नए-नए जाल 

Credit: AI Image

इस तरह के फ्रॉड में स्कैमर्स एक रटा हुआ पैटर्न फॉलो करते हैं. अगर आप इस पैटर्न पर ध्यान देंगे, तो बड़ी ही आसानी से खुद को बचा पाएंगे. 

डिजिटल अरेस्ट में फंस रहे लोग 

Credit: AI Image

स्कैमर्स सबसे पहले आपको कॉल करते हैं. ये कॉल RBI, TRAI, FedEx या ED, CBI जैसी किसी जांच एजेंसी के नाम से आती हैं. 

बड़ी एजेंसी के नाम पर कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद स्कैमर आपसे आधार, पैन जैसी जरूरी डिटेल्स कंफर्मेशन के नाम पर मांगता है. स्कैमर बताते हैं कि आपके नाम पर फर्जी SIM चल रहा है. 

डिटेल्स करते हैं कन्फर्म 

Credit: AI Image

कुछ मामलों में इसे ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ा जाता है. इसके बाद स्कैमर आपको किसी पुलिस अधिकारी से जोड़ेगा. ये कॉस WhatsApp पर होती है.

नकली पुलिस का डर 

Credit: AI Image

इस वीडियो कॉल में पुलिस वाला कन्फर्म करता है कि आप कहां हैं. अगर आप घर पर हैं, तो आपको वहां पर अरेस्ट करके कोर्ट की कार्रवाई तक शुरू की जाती है. 

वीडियो कॉल पर कार्रवाई 

Credit: AI Image

इस पूरी प्रक्रिया को असली जैसा बनाने के लिए आपको सुप्रीम कोर्ट या ED या CBI के नाम से फर्जी नोटिस भी भेजा जाएगा. 

भेजा जाता है नोटिस 

Credit: AI Image

फिर आपको डराया जाता है. ज्यादातर लोग अपनी बदनामी और कोर्ट केस से बचने के लिए पैसे देने को तैयार हो जाते हैं. 

जेल जाने का डर दिखाया जाएगा

Credit: AI Image

स्कैमर्स आपसे तब तक पैसे वसूलते रहेंगे, जब तक आपके पास पैसे हैं. अगर आपके साथ परिवार है, तो कई मामलों ये स्कैमर सभी को डिजिटल अरेस्ट कर लेते हैं.

परिवार को भी करते हैं अरेस्ट 

Credit: AI Image

इस पूरी प्रक्रिया में आपके साथ हर पल धोखा होता रहेगा. स्कैमर्स आपको बड़ी-बड़ी एजेंसियों और कोर्ट के नाम पर डराएंगे. 

लगातार डराया जाता है 

Credit: AI Image

इतना ही नहीं कॉल करने वाला भी पुलिस अधिकारी की ड्रेस में होता है. ऐसे में आप जागरूक रहते हुए ही खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. 

जागरूक रहना है जरूरी 

Credit: AI Image

किसी भी अनजान कॉल पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए. अगर वेरिफिकेशन ने नाम पर कोई डिटेल्स मांगता है, तो भी आप शेयर ना करें. 

ना करें ये गलतियां 

Credit: AI Image

सरकारी एजेंसियां WhatsApp या Skype के जरिए संपर्क नहीं करती है. अगर कोई इन प्लेटफॉर्म के जरिए आपसे संपर्क करें, तो उससे डरें नहीं. 

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: AI Image

इस तरह की मामलों की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दें. अपने आसपास के लोगों को भी इस तरह के स्कैम के बारे में जागरूक करें.

पुलिस में शिकायत जरूर करें 

Credit: AI Image