20 Jan 2025
इंटरनेट हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है. कंप्यूटर का इस्तेमाल स्कूल से लेकर इंटरनेशनल ऑफिसेस तक हर जगह होता है.
ऐसे में हर दिन कितने ही नए लोग कंप्यूटर इस्तेमाल करना सीखते हैं. वहीं मौजूदा यूजर्स को भी कंप्यूटर्स के कई फीचर्स की जानकारी नहीं होती है.
ऐसा ही एक फीचर है स्क्रीनशॉट लेना. मोबाइल फोन पर तो आप थ्री फिंगर स्क्रॉल या फिर पावर और वॉल्यूम बटन की मदद से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
यहां तक की कई फोन्स में स्क्रीनशॉट के लिए अलग से फीचर भी दिया गया होता है. वहीं बहुत से कंप्यूटर यूजर्स को स्क्रीनशॉट कैसे लेना है, ये पता नहीं होता है.
आप बड़ी ही आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. अगर आप विंडोज यूजर हैं, तो आपको स्क्रीनशॉट के दो तरीके मिलते हैं.
अगर आप लैपटॉप यूज करते हैं, तो आपको Prt sc के नाम से बटन मिलेगा. वैसे पहले ये बटन प्रिंट स्क्रीन के लिए इस्तेमाल होता था.
अब आप इसकी मदद से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इसके अलावा आप विंडोज + शिफ्ट + S बटन एक साथ क्लिक करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
जैसे ही आप इन दोनों तरीकों से स्क्रीनशॉट लेंगे और आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आपको यहां पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग का भी फीचर मिलता है.
वहीं मैकबुक की बात करें, तो यूजर्स Shift-Command-3 की मदद से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. आपको स्क्रीन एरिया सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.