28 Jan 2025
चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek लगातार चर्चा में बना हुआ है. अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को लेकर इस कंपनी ने दुनिया भर के लोगों और दिग्गज टेक लीडर्स का ध्यान खींचा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन तक इस AI की चर्चा कर रहे हैं. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर तेजी से पॉपुलर हुआ है.
आप इसे दोनों ही प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड के लिए ये ऐप भारत में भी उपलब्ध है, लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां हैं.
इस AI चैटबॉट को इस्तेमाल करने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा. आप ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप इसे किसी दूसरे AI बॉट की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सब बहुत आसान है अगर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है.
दरअसल, कंपनी ने लार्ज स्केल मलेशियस अटैक का हवाला देते हुए नए रजिस्ट्रेशन को चीन तक सीमित कर दिया है. आप सिर्फ चीनी नंबर से ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
हालांकि, इसके वेब वर्जन पर अभी रजिस्ट्रेशन चालू है, लेकिन वहां पर आपको 'रजिस्ट्रेशन बिजी' का मैसेज दिख रहा है.
यानी आप इस AI ऐप को फिलहाल डाउनलोड तो कर सकते हैं, लेकिन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.
हमने इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया है और ये गूगल अकाउंट से साथ बेहतरीन ढंग से काम कर रहा है.