फोन पर ऑन कर लें ये सेटिंग, आंखों को बचाने का करेगा काम

04 Dec 2023

ऐपल ने एक नया फीचर iOS 17 के साथ जोड़ा है. इसकी मदद से आप आंखों पर पड़ने वाले जोर को कम कर सकते हैं. ये फीचर बहुत ही काम का साबित होगा.

बड़े काम का है फीचर

क्योंकि फोन हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा है और हम हर वक्त इसे यूज करते रहते हैं. ऐसे में हमारी आंखों पर जोर पड़ा लाज़िमी है. इससे बचने के लिए हमें फोन को एक निश्चित दूरी से यूज करना चाहिए. 

आंखों पर पड़ता है असर

बचपन में हमें कई बार सिखाया जाता था कि टीवी कम से कम 1.5 मीटर की दूरी से देखना चाहिए. हालांकि, फोन को आप टीवी जितनी दूरी से यूज नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए. 

रखना होता है दूरी का ध्यान

ऐपल का नया फीचर यही काम करता है. इस फीचर को ऑन करने के बाद यूजर्स जब तक 12-inch की दूरी से फोन यूज करते रहेंगे, तब तक उन्हें कोई नोटिफिकेशन या अलर्ट नहीं आएगा. 

कितनी दूर से यूज करें फोन

जैसे ही यूजर्स का फोन इससे नजदीक आता है. यूजर के फोन पर एक अलर्ट मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता है iPhone too close. इसके बाद यूजर्स को फोन आंखों से 12-inch दूर करना होगा. 

आने लगता है नोटिफिकेशन

इस फीचर को यूज करने के लिए आपके फोन का iOS 17 पर काम करना जरूरी है. ये फीचर iPhone और iPad दोनों पर मिलेगा. इसके लिए फेस आईडी की जरूरत होगी. 

किन यूजर्स को मिलेगा फीचर?

आपको सेटिंग में जाना होगा और स्क्रीन टाइम के विकल्प पर जाना होगा. अब आपको स्क्रॉल डाउन करते हुए Screen Distance के विकल्प पर जाना होगा. 

कहां मिलेगा ऑप्शन

अब आपको कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इस फीचर को टॉगल ऑन करके एक्टिवेट करना होगा. इस तरह से ये फीचर आपके iPhone पर काम करने लगेगा.

काम करने लगेगा फीचर

ऐपल ने बताया कि Screen Distance फीचर स्क्रीन और यूजर की आंख के बीच की दूरी के आधार पर काम करता है. कैमरा फोटो या वीडियो कैप्चर नहीं करता है, जो डेटा इकट्ठा होता है वो भी फोन में ही स्टोर होता है.

क्या है कंपनी का कहना?