GettyImages 1232053281ITG 1736137878812

2 स्मार्टफोन में कैसे चलाएं एक ही WhatsApp नंबर? जान लें ये ट्रिक्स

AT SVG latest 1

6 Jan 2025

Credit: Getty 

whatsApp 3 GettyITG 1736137893322

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और भारत समेत दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. कई WhatsApp यूजर्स ऐसे होते हैं, जो 2 मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: Getty

whatsApp 2 gettyITG 1736137891803

WhatsApp यूजर्स अगर अपने दोनों ही हैंडसेट में एक ही नंबर को ऑपरेट करना चाहते हैं, तो ये बड़ा ही आसान तरीका है. 

Credit: Getty

GettyImages 1241969262ITG 1736137889232

यहां आज आपको एक सिंपल ट्रिक बताने जा रहे हैं, उसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने दोनों स्मार्टफोन में एक ही नंबर को एक्सेस कर सकते हैं.

Credit: Getty

GettyImages 1239257253ITG 1736137886652

सबसे पहले अपने दोनों स्मार्टफोन को पास में रखें. इसके बाद दूसरे हैंडसेट में Googl Play Store से WhatsApp ऐप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.

Credit: Getty

GettyImages 1136013824ITG 1736137876229

इसके बाद उस WhatsApp को ओपेन करें, अगर उस हैंडसेट में  सिम पहले से तो वह उस नंबर को प्रमोट करेगा. इसके बाद उसे नजर अंदाज करने के बाद यूजर्स को टॉप राइट पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. 

Credit: Getty

GettyImages 1234902161ITG 1736137881481

इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें, फिर वहां यूजर्स को Link नाम का ऑप्शन देखने को मिलेगा. 

Credit: Getty

GettyImages 1237277653ITG 1736137884024

इसके बाद यूजर्स को सेकेंडरी डिवाइस पर QR Code दिखाई देगा. इसके बाद प्राइमरी डिवाइस में मौजूद WhatsApp को ओपेन करें और टॉप राइट पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें. 

Credit: Getty

whatsApp 3 GettyITG 1736137893322

इसके बाद यूजर्स को Link डिवाइस नाम का ऑप्शन दिखेगा और QR Code का ऑप्शन मिलेगा. 

Credit: Getty

GettyImages 1136013824ITG 1736137876229

इसके बाद आप प्राइमरी डिवाइस से सेकेंडरी डिवाइस के कोड को स्कैन कर लें. फिर आपके दोनों डिवाइस में एक ही WhatsApp नंबर चलने लगेगा.

Credit: Getty

whatsApp 2 gettyITG 1736137891803

WhatsApp में Link Device की मदद से यूजर्स मैक्सिमम 4 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. इसे आप लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट आदि से कनेक्ट कर सकते हैं. 

Credit: Getty