Free में देख पाएंगे T20 World Cup के सभी मैच, यहां होंगे Live Stream

03 June 2024

IPL 2024 खत्म होने के बाद अब T20 वर्ल्ड कप की बारी है. वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से हो रही है, जिसे आप फ्री में देख सकेंगे.

2 जून से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 

Credit: File Photo 

वैसे तो इस टूर्मानेंट के वॉर्म-अप मैच की शुरुआत 1 जून से हो रही है. हालांकि, 2 जून से आप तमाम टीमों को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए लड़ते हुए देखेंगे. 

20 टीम्स करेंगी मुकाबला 

Credit: File Photo 

इस सीजन में कुल 20 टीम्स ने हिस्सा लिया है, जिन्हें 4 ग्रुप्स में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप 2 टीम्स सुपर 8 में जाएंगी. 

4 ग्रुप्स में होगा मुकाबला 

Credit: File Photo 

यहां 8 टीम्स को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद टॉप-2 टीम्स के बीच सेमी फाइनल होगा और 29 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. 

कब होगा फाइनल? 

Credit: File Photo 

इस सीरीज में कुल 55 मैच होंगे, जिन्हें आप फ्री में देख सकते हैं. ICC T20 World Cup 2024 ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Disney+ Hotstar के पास हैं. 

कुल 55 मैच होंगे 

Credit: File Photo 

Disney+ Hotstar ने कन्फर्म कर दिया है कि यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर मैच को फ्री में देख पाएंगे. हालांकि, फ्री एक्सेस सिर्फ मोबाइल ऐप पर मिलेगा. 

फ्री में देख पाएंगे आप

Credit: File Photo 

अगर आप दूसरे प्लेटफॉर्म पर T20 वर्ल्ड कप 2024 देखना चाहते हैं, तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ध्यान रहे कि लाइव मैच में आपको ऐड्स भी देखने को मिलेंगे. 

Ads भी आएंगे नजर 

Credit: File Photo 

Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये से शुरू होता है, जो मोबाइल यूजर्स के लिए है. एक साल का प्लान 499 रुपये में आता है. 

कितने का है सब्सक्रिप्शन? 

Credit: File Photo 

इसका सुपर प्लान 299 रुपये और 899 रुपये का है. प्रीमियम प्लान 299 रुपये, 499 रुपये और 1499 रुपये का है. ये प्लान्स क्रमशः 1 महीने, 3 महीने और 12 महीने के लिए हैं.

प्रीमियम प्लान की कीमत 

Credit: File Photo