26 Jun 2024
ईयरफोन, ईयरबड्स और हेडफोन हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं. बहुत से लोग इन्हें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं.
कई बार सवाल आता है कि क्या ये ईयरबड्स या ईयरफोन्स आपको बहरा कर सकते हैं? हां, ऐसा बिलकुल हो सकता है.
अगर आप जरूरत से ज्यादा तेज आवाज में गाने सुनते हैं या इन डिवाइसेस को यूज करते हैं, तो आपको कान संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय तक तेज आवाज सुनने से कानों की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है. यहां तक की कोई शख्स बहरा भी हो सकता है.
ना सिर्फ तेज आवाज बल्कि सामान्य आवाज पर भी इनका लगातार इस्तेमाल आपके कान को नुकसान पहुंचा सकता है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो लाखों लोगों की सुनने की क्षमता इन डिवाइसेस की वजह से प्रभावित हुई है. इसकी वजह से कई दूसरी दिक्कतें भी होती हैं.
कुछ लोगों को कानों में घंटी बजने या फिर बुदबुदाहट की आवाज आती है. यूजर्स को ज्यादा वॉल्यूम पर फोन और टीवी यूज करना पड़ता है.
इससे बचने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं. आप नॉयस कैंसिलेशन वाले हेडफोन यूज करें. इसके अलावा आप ईयरफोन्स की जगह हेडफोन यूज कर सकते हैं.
ये कानों के लिए बेहतर होते हैं. लगातार ईयरबड्स या हेडफोन यूज करने से बचें. एक निश्चित वक्त के बाद आपको इन्हें बाहर निकाल देना चाहिए.