टॉयलेट में यूज करते हैं Smartphone? मुश्किल हो जाएगा आपका बैठना

13 Sep 2024

स्मार्टफोन्स हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. इनका इस्तेमाल हम एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं और यही वजह है कि हम फोन को टॉयलेट तक ले जाने लगे हैं. 

जिंदगी का अहम हिस्सा है फोन 

Credit: AI Image

बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करना आपको कई तरीकों से बीमार कर सकता है. 

टॉयलेट में भी करते हैं यूज 

Credit: AI Image

सबसे पहले तो आप फोन के इतने आदी हो चुके हैं कि उसके बिना रह नहीं सकते हैं. इस वजह से ही आप टॉयलेट तक फोन लेकर जा रहे हैं. 

लग चुकी है फोन की आदत 

Credit: AI Image

स्मार्टफोन्स आपको अपने यूज का आदी बना रहे हैं. ये किसी नशे की तरह है और कुछ दिनों में आप पाएंगे कि फोन के बिना रहना कितना मुश्किल हो चुका है. 

बढ़ेगी आपकी चुनौती 

Credit: AI Image

दूसरी तरफ टॉयलेट में फोन यूज करने का मतलब है कि आप देर तक फोन यूज करते हैं और इससे आपकी रेक्टल वीन्स पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता है. 

टॉयलेट में लगेगा ज्यादा वक्त 

Credit: AI Image

इसकी वजह से लोगों को Hemorrhoids की शिकायत हो जाती है. इस स्थिति में आपको बैठने में काफी दर्द और मुश्किल होगी. 

बैठना हो जाएगा मुश्किल

Credit: AI Image

इसके अलावा टॉयलेट में बहुत से बैक्टीरिया होते हैं, जो हमारे फोन से चिपक जाते हैं. चूंकि हम हाथ तो साफ करते हैं, लेकिन फोन को साफ नहीं करते हैं. 

बैक्टीरिया भी करेंगे बीमार 

Credit: AI Image

फिर पूरे दिन जब आप उस फोन को लगातार यूज करते रहते हैं, तो वो बैक्टीरिया तमाम तरीकों से आप तक पहुंचता है और बीमार करता है. 

कई तरीकों से हम तक पहुंचेंगे 

Credit: AI Image

ऐसे में अपको अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए टॉयलेट में फोन यूज करना बंद करना चाहिए. इससे फोन की आदत और भविष्य की बीमारियों से हम सुरक्षित रहेंगे.

नहीं करनी चाहिए गलत 

Credit: AI Image