19 Feb 2025
AI के बाद अब तमाम कंपनियों का फोकस Humanoid Robots पर है. हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स से तो ऐसा ही लगता है कि कंपनियां इस कैटेगरी में तेजी से काम कर रही हैं.
Credit: AI Image
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो ऐपल और मेटा भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. वैसे तो ऐपल को लेकर पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी.
Credit: AI Image
वहीं मेटा के शामिल होने से इस कैटेगरी में कंपटीशन बढ़ेगा. एलॉन मस्क पहले से ही Humanoid Robots पर काम कर रहे हैं.
Credit: AI Image
उन्होंने इसके कुछ मॉडल्स को भी पेश किया है. हालांकि, इन कंपनियों के AI बेस्ड ह्यूमनॉइड रोबोट्स के लॉन्च होने में अभी समय है.
Credit: AI Image
माना जा रहा है कि ऐपल ऐसे रोबोट्स पर पिछले साल से ही काम कर रहा है. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर एक छोटे ग्रुप को लगा रखा है.
Credit: AI Image
वहीं ब्लूमबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो Meta ने भी इस सेक्टर में अपनी रुचि दिखाई है. कंपनी इसे नेक्स्ट बिग थिंग मान रही है.
Credit: AI Image
मेटा अपने ह्यूमनॉइड रोबोट हार्डवेयर पर काम कर रही है. कंपनी का शुरुआती फोकस घर के काम करने वाले रोबोट्स पर होगा, जो इंसानों जैसे दिखेंगे.
Credit: AI Image
हमने कई हॉलीवुड मूवीज में ऐसे रोबोट्स को देखा है, जो इंसानों की तरह दिखते और इंसानों के काम करते हैं. इसके लिए मेटा एक नई टीम का गठन कर रही है.
Credit: AI Image
चीन में रोबोट्स पर तेजी से काम हो रहा है. ऐसे में अमेरिकी कंपनियां इस रेस में पीछे नहीं रखना चाहेंगी. रोबोट्स आने वाले समय में पॉपुलर होंगे, जिसकी तैयारी कंपनियों ने अभी से कर दी है.
Credit: AI Image