AC कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए? ये है  जवाब

01 Oct 2024

Credit: Getty Image

AC की मदद से लोगों को गर्मी से तुरंत राहत मिलती है. क्या आप जानते हैं कि AC को कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए. आज आपको बताने जा रहे हैं. 

AC कितने पर चलाना चाहिए? 

Credit: Getty Image

जून-जुलाई की तुलना में अब तापमान में गिरावट है. इसके बावजूद कई लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर लोग अभी भी AC चलाते हैं.  

बहुत से लोग करते हैं यूज 

Credit: Getty Image

इस गर्मी से इंस्टैंट राहत पाने के लिए बहुत से लोग घर, ऑफिस, दुकान आदि में AC का इस्तेमाल करते हैं. आज आपको बताने जा रहे हैं कि AC को कितने टेंप्रेचर पर चलाना चाहिए. 

घर, ऑफिस, दुकान में AC

Credit: Getty Image

इसको लेकर हमारे रिपोर्टर ने ऊर्जा मंत्रालय के एक्सपर्ट के हवाले से बताया था कि AC को कितने टेंपरेचर पर चलाना चाहिए. आइए इसके बारे में जानते हैं.

कितने टेंप्रेचर पर चलाएं AC ?

Credit: Getty Image

एक्सर्ट के मुताबिक, AC को 26 डिग्री सेल्सियम या उससे ज्यादा के टेंपरेचर पर चलाना चाहिए. इसके साथ सीलिंग फैन को धीमी गति से चला सकते हैं. 

AC के साथ फैन भी चलाएं

Credit: Getty Image

ऐसे में यूजर्स को बेहतर कूलिंग मिलेगी और बिजली की बचत भी होगी. बताते चलें कि बहुत ज्यादा कूलिंग करने पर आपको परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. 

बिजली की होगी बचत 

Credit: Getty Image

बहुत से लोग कम टेंप्रेचर यानी 20-22 डिग्री सेल्सियम पर AC को चलाते हैं. इसके बाद वे कंबल आदि का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वे बिजली बर्बाद करने के साथ बीमारियों को भी न्यौता देते हैं. 

ऐसे बर्बाद होती है बिजली 

Credit: Getty Image

जून जुलाई महीने की तुलना में सितंबर में तापमान काफी कम हो जाता है.  इसलिए AC को 26 डिग्री सेल्सियम या उससे भी ज्यादा टेंपरेचर पर  चलाना चाहिए. 

सितंबर में ऐसे चलाएं AC 

Credit: Getty Image

यहां आपको AC से निकलने वाले पानी के बारे में भी बताने जा रहे हैं. ये पानी कई लोग यूं ही बरबाद कर देते हैं, जबकि इसे सेव किया जा सकता है. इसे घर की धुलाई और फाउंटेन आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बर्बाद ना करें AC का पानी 

Credit: Getty Image