कौन कर रहा है आपके फोन की जासूसी, ऐसे जानें 

1 Nov 2023

Aajtak.in

आपका स्मार्टफोन हैक हो जाता है, तो हैकर्स आपके बार में सब कुछ जान सकता है. इतना नहीं, अगर आपका मोबाइल किसी ने हैक कराया है, तो वो आपके बारे में सबकुछ जान सकता है. 

आखिर क्यों होती है हैकिंग ? 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे जान सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन हैक हुआ या नहीं. या फिर कौन आपकी जासूसी कर रहा है. इसके बाद आप अपनी जासूसी को रोक भी सकते हैं. 

हैकिंग के साइन पहचानना सिंपल

स्मार्टफोन हैक हुआ है तो उसको चेक करने के लिए कुछ साइन हैं. इतना ही नहीं कई बार डिस्प्ले पर टॉप पर ग्रीन डॉट भी नजर आता है. आइए ऐसे साइन जानते हैं. 

कैसे चेक करें जासूसी ?

स्मार्टफोन हैक होने पर उसकी स्पीड एकदम से डाउन हो जाती है. हैकिंग चेक करने का यह एक बड़ा साइन है. हैकिंग के दौरान प्रोसेसर पर दोगुना लोड आता है. 

फोन हो जाएगा स्लो

स्मार्टफोन हैकिंग का चेक करने का दूसरा साइन है कि मोबाइल गर्म होने लगेगा. दरअसल, हैकर्स द्वारा दी गई कमांड पर फोन लगातार काम करता है. इससे वह गर्म हो जाता है. आमतौर पर फोन को 40-45 मिनट लगातार इस्तेमाल करने पर फोन गर्म होता है.

फोन होगा गर्म

आमतौर पर मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करने पर, उसकी बैटरी तेजी से खत्म होती है. अगर आप एक एवरेज फोन यूजर्स हैं, उसके बाद भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो यह फोन हैकिंग के साइन है.

जल्दी खत्म होगी बैटरी 

स्मार्टफोन के अंदर अगर कुछ नए ऐप्स नजर आने लगें हैं, तो उसके बारे में तुरंत चेक करें और उसकी डिटेल्स देखें. हैकर्स ऐप की मदद से भी मोबाइल हैक करते हैं.

फोन में नजर आएंगे नए ऐप्स 

मोबाइल रिचार्ज के अंदर मिलने वाला डेटा अगर तेजी से खत्म हो रहा है, जबकि आप उतना डेटा यूज़ नहीं कर रहे हैं. यह हैकिंग का साइन है. 

जल्द खत्म होगा इंटरनेट डेटा 

हैकर्स मोबाइल को हैक करने के कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ कॉमन टेकनीक बारे में हम आपको बताते हैं. इसमें Phishing, Spy apps, SIM swapping और Bluetooth आदि की मदद लेते हैं. 

मोबाइल हैक की कॉमन टेकनीक