घर में चोरों की एंट्री रोकने के लिए बहुत से लोग कई तरह के महंगे गैजेट इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको एक सस्ते डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से चोरो को आसानी से पकड़ा जा सकता है.
दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चोरों के घर में आते ही ऑन हो जाता है. सेफ्टी के मद्देनजर भी यह बड़ा खास बल्ब है.
Xiaomi की MI Motion Activated Night Light मौजूद है. इसका मोशन सेंसर घर में किसी के भी घुसते ही लाइट को ऑन कर देता है.
Xiaomi की यह लाइट ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart और Mi स्टोर पर मिल जाएगी. इसकी कीमत 559 रुपये है.ये फोटो सांकेतिक है.
MI Motion Activated नाइट लाइट में AA टाइप की 3 बैटरी लगती हैं, जिन्हें लोकल मार्केट से भी आसानी से खरीद सकते हैं. चोर घर का इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन भी काट देते हैं, उसके बाद भी यह काम करेगा.
यह लाइट डुअल ब्राइटनेस के साथ आती है, जिसे यूजर्स अपनी सहूलियत के मुताबिक यूज़ कर सकते हैं. इसे स्टडी आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बड़ी ही आसानी से किसी भी डायरेक्शन में घुमाया सकते हैं. फोटो सांकेतिक है.
MI Motion Activated नाइट लाइट में मोशन सेंसर दिया है, जिसकी रेंज 6 मीटर है. इस रेंज में अगर कोई भी एक्टिविटी होती है, तो यह बल्ब ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा.
Xiaomi की इस लाइट को यूज़ करना बहुत ही आसान है. बैटरी सेल ऑपरेटेड होने की वजह से इसे इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है. दीवार या छत के अलावा इसे घर के टेबल आदि पर भी रखकर यूज़ किया जा सकता है.
Amazon, Flipkart पर कई मोशन सेंसर बल्ब और लाइट मौजूद हैं. ये मोशन सेंसर किसी भी नॉर्मल बल्ब के होल्डर में लगाए जा सकते हैं.