07 Nov 2024
Credit: AI Image
स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. इस एक डिवाइस से हम ना सिर्फ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्ट हो सकते हैं, बल्कि इससे ऑनलाइन पेमेंट आदि भी कर सकते हैं.
Credit: AI Image
ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाता है या फिर कोई दूसरा इसका एक्सेस हासिल कर लेता है. ऐसे में वह आपकी जिंदगी के कई राज जान सकता है और उन्हें उजागर भी कर सकता है.
Credit: AI Image
यहां आज हम आपको एक ऐसे साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन हैक तो नहीं हुआ है.
Credit: AI Image
Android स्मार्टफोन में एक खास फीचर है, जिसकी मदद से वह बताता है कि कब कोई आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है या आपके कैमरे को एक्सेस कर रहा है.
Credit: AI Image
Android फोन में टॉप राइट पर ग्रीन डॉट, मिनी कैमरा आइकन या मिनी माइक आइकन तभी नजर आता है, जब उस फीचर का कोई इस्तेमाल करता है.
Credit: AI Image
आप अगर कैमरा या माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसके बाद भी आपको ये आइकन दिखाई दे रहे हैं, तो इसका सीधा मतलब है कि कोई दूसरा इनको एक्सेस कर रहा है.
Credit: AI Image
मोबाइल हैकिंग के इन साइन को देखने के बाद सबसे पहले तो अपने हैंडसेट की सेटिंग्स में जाएं और App permission को चेक करें.
Credit: AI Image
यहां अगर आपको कोई ऐसा ऐप नजर आ रहा है, जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते हैं और वो इन परमिशन को एक्सेस कर रहा है, तो उसे रिमूव कर दें.
Credit: AI Image
हैकिंग से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि डिवाइस में मौजूद ऐप्स को रिव्यू करें. गैर जरूरी ऐप्स को रिमूव कर दें. परमिशन को भी रोक सकते हैं.
Credit: AI Image