07 Dec 2024
Credit: ICC
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच है.
Credit: MD Siraj (X)
मैच के दौरान मोहम्मद सिराज के हाथ में एक खास बैंड दिखा. वैसे तो कई भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स के हाथ में ये बैंड दिख चुका है.
Credit: MD Siraj (X)
विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव समेत कई प्लेयर्स इस बैंड को पहनते हैं. हम बात कर रहे हैं Whoop Band की, जो किसी दूसरे फिटनेस बैंड से काफी अलग है.
Credit: MD Siraj (X)
जहां दूसरे फिटनेस बैंड्स सिर्फ आपको स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न और दूसरी डिटेल्स मिलती हैं. इस बैंड में आपको रिकवरी की जानकारी भी मिलती है.
Credit: MD Siraj (X)
इस बैंड में कोई भी स्क्रीन नहीं है. इसे आप अपने फोन से ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. बैंड जो भी डेटा कलेक्ट करता है, उसकी जानकारी आपको फोन पर ही मिलेगी.
इसे चार्ज करना भी बहुत ही आसान है. इसके साथ एक अटैचमेंट आता है, जिसे आप बैंड को बांधे रहते हुए भी कनेक्ट कर सकते हैं.
चूंकि, इसमें कोई स्क्रीन नहीं होती है, तो आपको नोटिफिकेशन और दूसरे डिस्ट्रैक्शन नहीं होते हैं. इससे कलेक्ट डेटा काफी एकुरेट होता है.
Whoop को इंडस्ट्री का बेस्ट फिटनेस बैंड माना जाता है. कंपनी दावा करती है कि इससे कलेक्ट किया गया डेटा 99 परसेंट एक्यूरेट होता है.
इसकी मदद से आप हार्ट रेट, बॉडी टेम्प्रेचर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्लीप ट्रैकिंग जैसे डेटा को इकट्ठा कर सकते हैं.
आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ये 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ 23,990 रुपये में मिल रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बैंक ऑफर भी है.