भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, किसी ने पहनी करोड़ों की घड़ी तो किसी की कलाई में दिखा बैंड 

10 Mar 20225

ICC Champions Trophy 2025 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत लिया है. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम का जलवा रहा और भारतीय टीम ने एक भी मैच गंवाया नहीं.

भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

इस पूरे टूर्नामेंट में जहां विराट कोहली के बल्ले ने खूब रन बटोरे, वहीं हार्दिक के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाने वाले लंबे-लंबे शॉट भी लोगों को याद रहेंगे.

ये क्रिकेटर छाए

इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के कलाई में दो खास गैजेट नजर आए थे, जिनकी चर्चा टूर्नामेंट के दौरान होती रही. 

चर्चा में रहे इनके गैजेट 

हार्दिक पंड्या की कलाई में नजर आने वाली वॉच के ओरेंज कलर ने कई लोगों को अट्रैक्ट किया.

पंड्या की ओरेंज वॉच 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या की कलाई में नजर आने वाली वॉच का नाम Richard Mille RM 27-02 है. 

ये है वॉच का नाम 

Richard Mille RM 27-02 के स्पेशल एडिशन  की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई है. इसमें स्क्रैच रेसिस्टेंट सफायर क्रिस्टल मिलता है. बैक पैनल पर ट्रांस्पेरेंट केस है.

इतनी है कीमत 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान विराट कोहली ने कई अच्छी पारियां खेलीं, हालांकि फाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा. इस दौरान उनका Whoop Band भी दिखा.

विराट कोहली का बैंड

Whoop Band, असल में एक फिटनेस बैंड है. इस बैंड को पूरी दुनिया में मौजूद ना जाने कितने एथलीट पहनते हैं. आइए इसके फीचर्स और कीमत जानते हैं.

कोहली के फिटनेस बैंड का नाम 

WHOOP 4.0 एक छोटा सा डिवाइस है, जिसमें कोई डिस्प्ले नहीं है. यह एक लाइटवेट डिवाइस है. इसमें कुछ सेंसर हैं, जो 24X7 काम करते हैं.

WHOOP 4.0 के फीचर्स

Amazon India पर Whoop 4.0 Tracker लिस्टेड है. यहां 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ कीमत 31,800 रुपये है. इसे कोई भी खरीद सकता है.

भारत में इतनी है कीमत