T20 World Cup: इंडिया ने जीता कप, आनंद महिंद्रा ने बताया सुपरहीरो', AI से बनाई ये इमेज

30 June 2024

भारतीय क्रिकेट टीम T20 World Cup चैंपियन बन गई है. भारतीय समयनुसार शनिवार रात को हुए इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका टीम को हराया. 

भारत ने जीता T20 World Cup

इस जीत के बाद बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में टीम इंडिया को सुपर हीरो बनाकर दिखाया है. 

आनंद महिंद्रा ने किया पोस्ट 

आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि    Hello Chat GPT 4.O, प्लीज एक ग्राफिक इमेज बनाओ, जिसमें भारतीय क्रिकेट सुपर हीरो लगे. 

GPT 4.O से ली मदद 

इसके बाद आनंद महिंद्रा ने उस पोस्ट में इस फोटो को पोस्ट किया है. उन्हों पोस्ट के आखिर में जय हो लिखा. 

इस फोटो को किया पोस्ट  

AI द्वारा तैयार की गई इमेज में भारतीय क्रिकेट टीम को सुपरहीरो के फॉर्मेट में दिखाया है. साथ ही कई प्लेयर तिरंगा पहन हुए थे. 

AI ने बनाई सुपर हीरो इमेज 

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद ढेरों लोग टीम इंडिया के प्लेयर को बधाई दे रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर दे रहे बधाई 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर बधाई दी. जीत के बाद प्रधानमंत्री ने कॉल करके टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात की और बधाई दी. 

प्रधानमंत्री ने भी दी बधाई 

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में कहा, चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है. हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है.

पीएम ने कहा चैंपियंस