NPCI का फैसला, WhatsApp पर से हटा दिया ये नियम

1 Dec 2025

Credit: Getty

WhatsApp की तरफ से साल 2025 की शुरुआत के साथ एक तौहफा दिया गया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Credit: Getty

मंगलवार के दिन नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से बड़ी राहत मिली है.

Credit: Getty

NPCI ने WhatsApp के ऊपर से 100 मिलियन यूजर्स की कैप को हटा दिया है.

Credit: Getty

NPCI के इस फैसले का मतलब है कि अब सभी यूजर्स इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे. 

Credit: Getty

नए फैसले के बाद WhatsApp देशभर में सभी यूजर्स के पास इस सर्विस को पहुंचा सकेगा.

Credit: Getty

इसके बाद जो चाहे वो WhatsApp UPI सर्विस का फायदा उठा सकेंगे. यह सर्विस WhatsApp के अंदर मिलती है.

Credit: Getty

NPCI ने इस फैसले की जानकारी X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी. यह पोस्ट 31 दिसंबर 2024 को किया था. 

Credit: Getty

भारत में WhatsApp के 50 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं, जो इसे देश का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप बनाता है. 

Credit: Getty

अभी तक NPCI की तरफ से WhatsApp Pay पर 100 मिलियन यूजर्स तक की लिमिट थी, जिसका अब विस्तार कर दिया गया है. 

Credit: Getty