6 Feb 2025
Credit: Play Store
भारतीय रेलवे ने अपना सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम SwaRail है. इस ऐप को ऑल इन वन के तहत तैयार किया गया है. इस ऐप पर पैसेंजर्स सभी सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.
Credit: Play Store
SwaRail ऐप की मदद से यूजर्स कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करके साइनअप कर सकेंगे. इसके बाद यूजर्स को सबसे ऊपर तीन कैटेगरी मिलेंगी.
Credit: Play Store
SwaRail ऐप पर सबसे पहले ऊपर रिजर्व्ड (रिजर्वेशन), अनरिजर्व्ड (जनरल) और तीसरा प्लेटफॉर्म टिकट लेने का ऑप्शन है. ये डिटेल्स Play Store पर मौजूद ऐप की इमेज से मिली है.
Credit: Play Store
SwaRail ऐप की मदद से पैसेंजर्स अपनी ट्रेन को सर्च कर सकेंगे. इसके अलावा PNR, कोच पॉजिशन, ट्रैक योर ट्रेन, ऑर्डर फूड और रेल मदद जैसे ऑप्शन मिलेंगे.
Credit: Play Store
SwaRail App की मदद से अनरिजर्व्ड E-टिकट (जनरल E-टिकट) को खरीद सकेंगे. इसके लिए आपको सिर्फ स्टेशन का सिलेक्शन करना होगा, उसके बाद टिकट जनरेट हो जाएगा.
Credit: Play Store
SwaRail App की मदद से अगर आप अपने परिवार के लिए 1 से ज्यादा टिकट खरीदना चाहते हैं, तो यहां एक मोबाइल ऐप से मैक्सिमम कितने जनरल टिकट खरीदें जा सकेंगे उसकी जानकारी नहीं है.
Credit: Play Store
SwaRail App पर यूजर्स को My Booking का ऑप्शन मिलता है, जिसमें पुराने रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड टिकट की डिटेल्स देख सकेंगे.
Credit: Play Store
SwaRail App के अंदर यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट की सर्विस देखने को मिलेगी. प्लेस्टोर पर लिस्टेड डिटेल्स से इसका पता चलता है.
Credit: Play Store
भारतीय रेलवे का यह ऐप Android और iOS यूजर्स के लिए जारी किया है. बीटा वर्जन में मौजूद इस ऐप को Play Store और App स्टोर से इंस्टॉल कर सकेंगे.
Credit: Play Store