भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया सुपर ऐप, अब ऐसे होगी रेल टिकट बुकिंग

05 Feb 2025

Credit: Play Store

भारतीय रेलवे ने एक नया सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम SwaRail है. इस ऐप पर रेलवे की सभी सर्विस मिलेंगी. इस ऐप को रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने डेवलप किया.

रेलवे लाया नया ऐप

Credit: Play Store

सुपर ऐप SwaRail में आसानी से लॉगइन करने के बाद भारतीय रेलवे के पैसेंजर्स आसानी से एक ही ऐप पर सभी सर्विस का फायदा उठा सकेंगे. यहां  टिकट बुकिंग से लेकर फूड ऑर्डर तक कर सकेंगे.

यहां मिलेंगी सभी सर्विस 

Credit: Play Store

SwaRail की मदद से रिजर्वेशन और जनरल टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. इस ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग और PNR की भी जानकारी ले सकेंगे.

यहां से ले सकेंगे टिकट  

Credit: Play Store

जनरल टिकट पर सफर करने वाले लोगों को अक्सर पूछताछ काउंटर का सहारा लेना पड़ता है कि ट्रेन कितने बजे आएगी. अब SwaRails की मदद से आप अपकमिंग सभी ट्रेन देख सकेंगे.

अपकमिंग ट्रेन की जानकारी 

Credit: Play Store

रेलवे के इस सुपर को अगर आप भी डाउनलोड करना चाहते हैं तो बता देते हैं कि यह अभी बीटा टेस्टिंग में है.

कर सकते हैं डाउनलोड ?

Credit: Play StoreCredit: Play Sotre 

Play Store पर SwaRails मौजूद है, वहां लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, रेलवे के इस सुपर ऐप से पेमेंट भी कर सकेंगे. इसमें बैंक एड करने का ऑप्शन मौजूद है. 

कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट 

Credit: Play Store

Play Store पर यह ऐप बीटा वर्जन में मौजूद है. यहां ऐप के फीचर्स और सर्विस के बारे में बताया है.

अभी बीटा वर्जन में 

Credit: Play Store

SwaRails ऐप की मदद से पैसेंजर्स अपने लिए प्लेटफॉर्म टिकट और जनरल टिकट तक ले सकेंगे. इसके लिए किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. 

ले सकेंगे प्लेटफॉर्म टिकट 

Credit: Play Store

SwaRails ऐप की मदद से आप ट्रेन स्टेटस उसका स्केड्यूल भी देख सकेंगे. यहां आप टाइम टेबल को आसानी से चेक कर सकेंगे. 

देख सकेंगे ट्रेन स्टेटस 

Credit: Play Store