IRCTC के बाद रेलवे ला रहा सुपर ऐप, ट्रेन टिकट से ट्रैकिंग तक, एक ऐप में मिलेंगी सर्विस

03 Jan 2024

भारत में शायद ही कोई व्यक्ति हो, जिसने अभी तक रेल में सफर ना किया हो. रेल में सफर करने वालों की सहूलियत के लिए कई ऐप मौजूद हैं, जो ट्रेन टिकट से लेकर ट्रेन ट्रैकिंग और अन्य सर्विस देते हैं. 

रेलवे ला रहा एक ऐप  

भारतीय रेलवे अब एक नए प्लान पर काम कर रहा है, जिसके तहत भारतीय रेलवे ऑल इन वन ऐप तैयार कर रही हैं. इसमें सभी ऐप को एक जगह लाया जाएगा.  

सभी सर्विस एक ऐप में

इस एक ऐप की मदद से यूजर्स ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. यह जानकारी ईकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट से मिली. 

टिकट बुकिंग से लेकर ट्रैकिंग तक

रिपोर्ट के मुताबिक, CRIS (Centre For Railway Information Systems) एक सुपर ऐप डेवलप कर रहा है. इस ऐप में अलग-अलग रेलवे की सुविधाओं को एक जगह लाएगा और उन्हें एक्सेस कर सकेंगे. 

CRIS कर रहा डेवलप 

रेलवे की सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को फोन में कई ऐप इंस्टॉल करने होते हैं. रेलवे यूजर्स की परेशानी और मोबाइल पर लोड कम करने के लिए एक सुपर ऐप तैयार हो रहा है. 

नहीं करने होंगे ढेरों ऐप इंस्टॉल 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑफिसर ने कहा कि इस ऐप पर टेस्टिंग चल रही है और कुछ यूजर्स के फीडबैक के आधार पर उसमें बदलाव भी किए जा रहे हैं. यह ऐप यूजर फ्रेंडली है. 

यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश 

रेलवे द्वारा तैयार किए जा रहे, इस एक ऐप में यूजर्स पहले से मौजूद ऐप्लीकेशन जैसे रेल मदद, UTS (अनारक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग सुविधा), नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम (रियल टाइम ट्रेन स्टेटस) को एक ही जगह इस्तेमाल कर पाएंगे. 

ऑल इन वन ऐप में बहुत कुछ 

अपकमिंग सुपर ऐप में  IRCTC के पॉपुलर ऐप की सर्विस को भी शामिल किया जाएगा. इसमें  IRCTC Rail Connect, RCTC eCatering Food on Track और IRCTC Air (फ्लाइट टिकट बुकिंग) को भी शामिल करेगा. 

IRCTC के ऐप भी होंगे शामिल

रेलवे का यह ऑल इन वन ऐप कब तक लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई ऑफिशियल टाइम लाइन का ऐलान नहीं किया है. अभी तक इस ऐप का नाम भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. 

कब होगा लॉन्च?