25 Feb 2025
Credit: Play Store
भारतीय रेलवे की तरफ से पहले ही सुपर ऐप SWARail ऐप का ऐलान हो चुका है. यह प्ले स्टोर पर मौजूद है.
Credit: Play Store
SWARail App की मदद से पैसेंजर्स रेलवे से संबंधित अधिकतर काम को पूरा कर सकेंगे. इसमें रेलवे टिकट हो या फिर फूड ऑर्डर हो, यहां कई ऑप्शन हैं.
Credit: Play Store
SWARail App की मदद से जनरल टिकट से लेकर रिजर्वेशन तक की टिकट ले सकेंगे. यहां प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकेंगे.
Credit: Play Store
SwaRail App पर रिजर्वेशन टिकट बुकिंग, अनरिजर्व्ड टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग, PNR जानकारी और फूड ऑर्डर आदि सर्विस शामिल हैं.
Credit: Play Store
SwaRail App की मदद से रेलवे पैसेंजर्स को किसी भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी.
Credit: Play Store
SwaRail App में my Booking का ऑप्शन मिलेगा, जहां आप अपनी सभी पुरानी और नई बुकिंग को देख सकेंगे.
Credit: Play Store
भारतीय रेल के इस न्यू सुपर ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने डेवलप किया है.
Credit: Play Store
SwaRail App पर रेल मदद का फायदा उठा सकेंगे. यहां आप रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेन में मदद मांग सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर आप व्हीलचेयर भी मंगवा सकेंगे.
Credit: Play Store
Play Store पर मौजूद SwaRai App पर वॉलेट सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इसकी मदद से ऑनलाइन पेमेंट आदि कर सकेंगे.
Credit: Play Store