नहीं पड़ेगी पानी और डिटर्जेंट की जरूरत
वॉशिंग मशीन ने कपड़ों की धुलाई के काम को आसान बना दिया है, लेकिन इसके लिए लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ती है. यहां बात सिर्फ पैसों की नहीं बल्कि इसमें लगने वाले पानी और वक्त की भी है.
एक वॉशिंग मशीन को यूज करने में कई लीटर पानी खर्च होता है और ठीक-ठाक वक्त भी लगता है. क्या हो अगर आपका काम कुछ सेकेंड में हो जाए और पानी भी ना के बराबर लगे.
एक देसी स्टार्टअप ने ऐसा प्रोडक्ट बनाया है, जो बड़ी ही आसानी से ये सभी काम करता है. हम बात कर रहे हैं 80Wash की, जिन्होंने एक यूनिक वॉशिंग मशीन बनाया है.
चंडीगढ़ बेस्ड 80Wash ने दो प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए एक वॉशिंग मशीन बनाई है. ये वॉशिंग मशीन ना तो बहुत ज्यादा पानी यूज करती है ना ही इसमें डिटर्जेंट का इस्तेमाल होता है.
80Wash सिर्फ 80 सेकेंड में आपके कपड़ों को साफ कर सकता है. हालांकि, कई बार सफाई का वक्त कपड़ों की संख्या और उस पर लगे दाग के हिसाब से बढ़ता है.
स्टार्टअप का कहना है कि इसे यूज करने के लिए किसी डिटर्जेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. दरअसल, ये मशीन ISP और स्टीम टेक्नोलॉजी पर काम करती है.
ये टेक्नोलॉजी कपड़ों से बैक्टेरिया को रेडियो फ्रिक्वेंसी पर बेस्ड माइक्रोवेव की मदद के मारती है. इसी तरह से ये वॉशिंग मशीन कपड़ों पर लगे दाग और धब्बों को भी रिमूव कर सकती है.
इस वॉशिंग मशीन को सीधे खरीद नहीं सकते हैं, बल्कि आप Pay Per Usage का ऑप्शन चुन सकते हैं. यानी आप अपने यूज के हिसाब से इसकी पेमेंट करेंगे.
कंपनी इसे एक सब्सक्रिप्सन बेस्ड सर्विस के रूप में बेच रही है. ये वॉशिंग मशीन दो ऑप्शन में आती है, जिसमें एक 7-8KG वाला मॉडल है, जबकि दूसरा 70 से 50 KG वाला बड़ा मॉडल है.