Reels के लिए डाउनलोड करना होगा अलग ऐप! Instagram की बड़ी तैयारी

27 Feb 2025

Meta जल्द ही एक नया ऐप लॉन्च कर सकता है. ये ऐप Instagram Reels के लिए होगा. अभी आप इन रील्स को इंस्टाग्राम पर देखते हैं, लेकिन कंपनी नया ऐप लाने की तैयारी में है. 

नया ऐप होगा लॉन्च 

ये पूरा खेल अमेरिकी बाजार में टिकटॉक बैन की स्थिति को देखते हुए शुरू हुआ है. कुछ वक्त पहले अमेरिका में TikTok बैन हुआ था, जिसे 12 घंटे में रिस्टोर कर दिया गया. 

नया ऐप क्यों ला रही कंपनी? 

अमेरिका में टिकटॉक को 75 दिनों का वक्त दिया गया है, जिसमें उसे अमेरिकी नियमों का अनुपालन करना होगा. इस मौके को देखते हुए मेटा रील्स के लिए नया ऐप लॉन्च कर सकता है. 

बैन होने वाला है टिकटॉक 

Information की रिपोर्ट की मानें, तो Instagram हेड Adam Mosseri ने स्टॉफ से कहा है कि रील्स के लिए वे एक अलग ऐप लाने पर विचार कर रहे हैं. 

इंस्टा हेड ने स्टाफ को दी जानकारी

इस बात की जानकारी नहीं है कि इसके बाद भी Reels इंस्टाग्राम पर नजर आएंगी या नहीं. नया ऐप अमेरिकी में टिकटॉक की स्थिति का फायदा उठाने के लिए लाया जा रहा है. 

अभी साफ नहीं हैं डिटेल्स 

इंस्टाग्राम इस मौके का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को रील्स से जोड़ना चाहता है. भारत में टिकटॉक के बैन होने का मुख्य फायदा इंस्टाग्राम को ही मिला है. 

इंस्टाग्राम उठा रहा फायदा 

हाल में कंपनी ने Edits नाम से एक ऐप को अनाउंस किया है, जो रील्स एडिटिंग के लिए ऐप है. इसका सीधा मुकाबला CapCut जैसे ऐप है, जो ByteDance का ही प्रोडक्ट है.

नया ऐप हाल में किया है पेश

बता दें कि भारत में जब TikTok को बैन किया गया था, उस वक्त तक Instagram Reels पॉपुलर नहीं थी, लेकिन बैन के बाद इनका मार्केट तेजी से बढ़ा. 

भारत में इंस्टा का हुआ फायदा 

आज के वक्त में भारत Instagram Reels का एक बड़ा मार्केट बन चुका है. जहां टिकटॉक क्रिएटर्स को पैसे देता था. वहीं इंस्टाग्राम ऐसा कुछ नहीं करता है.

TikTok बैन से मिला लाभ