मिलेंगे ये खास फीचर
Apple की तरफ से आखिरकार एक बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है, जो सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए आता है. इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टिम (OS) का नाम iOS 17 है.
यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट iPhone XR/iPhone XS और उसके बाद लॉन्च हुए डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा. जानते हैं कि यह पुराने डिवाइसों को कौन-कौन से नए फीचर देगा.
Apple ने लॉक स्क्रीन एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए iOS 17 में स्टैंडबाय नाम से एक फीचर दिया है. यह फीचर आईफोन को लैंडस्केप स्टैंडबाय मोड देता है. इसमें यूजर्स घड़ी, तापमान और कई इंफोर्मेशन देख सकते हैं.
iOS 17 में यूजर्स को नए कस्टमाइजेशन फीचर्स मिलते हैं, जिसका नाम Contact Posters है. इसमें कॉलर की फोटो फुल स्क्रीन पर दिखेगी. इसमें फॉन्ट और बैकग्राउंड को भी कस्टमाइज कर सकेंगे.
Personal Voice फीचर आईओएस 17 में मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स को अपनी आवाज का क्लोन बनाने में मदद मिलेगी और आईफोन को उस आवाज में बोलने की परमिशन देगा.
आईफोन की बैटरी और इंटरनेट डेटा सेव करने के लिए कई लोग ऑफलाइन मैप्स का सहारा लेते हैं. अब यह फीचर आईओेएस 17 में देखने को मिलेगा. iOS 17 में ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड कर सकेंगे.
iOS 17 ऑटोमैटिक 2FA code texts डिलीट हो जाएंगे. जैसे ही यूजर्स उनका इस्तेमाल कर लेगा, उसके बाद वे डिलीट हो जाएंगे. 2FA code texts सिक्योरिटी कोड होते हैं.
iOS 17 में कई विजेट्स को शामिल किया है, जो यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होंगे. इससे न सिर्फ कई नए फीचर्स मिलेंगे. साथ ही लॉक स्क्रीन को भी कस्टमाइज किया जा सकता है.
iOS 17 में यूजर्स की आंखों की हेल्थ के लिए नया फीचर्स शामिल किया है. फोन को ज्यादा करीब से देखने से रोकेगा.