26 Sep 2024
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर सेल शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं.
वैसे तो दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सामान्य यूजर्स के लिए सेल 27 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन प्लस और प्राइम मेंबर्स को इसका एक्सेस 26 सितंबर को ही मिल गया है.
अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon Great Indian Festival Sale का फायदा उठा सकते हैं.
इस सेल में iPhone 13 पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. आप इस फोन को 40 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये फोन फ्लैट डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इसका ओरिजनल प्राइस 59,600 रुपये है.
वहीं इस पर 1250 रुपये का डिस्काउंट SBI कार्ड इस्तेमाल करने पर मिल रहा है. सभी डिस्काउंट के बाद आप इसे लगभग 40 हजार रुपये में खरीद पाएंगे.
हालांकि, सेल की शुरुआत में कंपनी ने इस फोन को 38 हजार रुपये तक की कीमत पर बेचा है. सेल में इसकी कीमत एक बार फिर कम हो सकती है.
इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. कुल मिलाकर ये फोन फिलहाल अपनी सबसे कम कीमतों में से एक पर मिल रहा है.
ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसमें आपको 6.1-inch का डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और A15 Bionic चिपसेट मिलता है.