43,499 में मिल रहा iPhone 13, क्या आपको खरीदना चाहिए? 

28 Jan 2025

ऐपल का iPhone 13 इस वक्त आकर्षक कीमत पर मिल रहा है. ये फोन Amazon पर 43,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है.

कितने में मिल रहा फोन?  

ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज और ग्रीन कलर वेरिएंट की है. कंपनी ने इस फोन की कीमत को घटाकर 59,999 रुपये कर दिया था.

128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा

हालांकि, पिछले साल ऐपल ने इस फोन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इसका मतलब है कि ऐपल नए iPhone 13 नहीं बनाएगा, लेकिन बचे हुए यूनिट्स को थर्ड पार्टी के जरिए बेचा जाएगा. 

पिछले साल किया डिस्कंटीन्यू 

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए. दरअसल, ब्रांड ने इस फोन को साल 2021 लॉन्च किया था. 

चार साल पहले हुआ था लॉन्च 

यानी इस स्मार्टफोन का हार्डवेयर चार साल पुराना हो चुका है. साथ ही इसे अब ज्यादा लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी नहीं मिलेगा. 

सॉफ्टवेयर अपडेट एक चिंता है 

वैसे तो ऐपल ने ये साफ नहीं किया है कि वो iPhones को कितने साल तक अपडेट देगी, लेकिन कंपनी औसत 5 साल तक अपने फोन्स को अपडेट ऑफर करती है. 

5 साल तक मिलता है अपडेट 

इस हिसाब से iPhone 13 को साल 2026 या 2027 तक अपडेट मिलेगा. हालांकि, आपका कुछ दिन इंतजार करना ज्यादा बेहतर होगा. 

अगले साल तक ही मिलेंगे अपडेट

क्योंकि अगले कुछ महीनों में Apple iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है. ये कंपनी का सस्ता फोन होगा, जिसकी कीमत 50 हजार के आसपास होगी. 

iPhone SE का इंतजार करें 

इस कीमत में आपको लेटेस्ट हार्डवेयर मिलेंगे. साथ ही आप इसे लंबे समय तक यूज कर पाएंगे. हमारी नजर में आपका इस फोन को खरीदना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा.

बेहतर पैकेज मिलेगा