17 Jan 2025
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस वक्त सेल चल रही है.
Flipkart Sale 13 जनवरी से शुरू हुई है और 19 जनवरी तक चलेगी. इसमें आपको कई फोन्स पर अच्छी डील मिल रही है. ऐसा ही ऑफर iPhone 14 पर है.
इस फोन को आप 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन 59,900 रुपये की ओरिजनल प्राइस पर आता है, जो फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है.
Flipkart पर ये स्मार्टफोन 50,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इसके अलावा आपको 3000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिल रहा है.
HDFC बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर आप 3000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आपको एक्सचेंज बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 47,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे, जो एक अच्छी डील है. फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत एडिशनल 2000 रुपये की छूट मिलेगी.
iPhone 14 में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है. आप इसे 4 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
फ्लिपकार्ट पर ये फोन 128GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. ध्यान रखें कि कंपनी इस साल iPhone 14 को डिस्कंटीन्यू कर सकती है.