Apple iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल यह डील iPhone 15 पर मिल रही है, जिसके बाद इसको कम कीमत में में खरीद सकते हैं.
दरअसल, Vijay Sales पर Mega Republic Days Sale चल रही है. इस सेल में iPhone 15 को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है.
Vijay Sales पर iPhone 15 (128GB) वेरिएंट को 72,990 रुपये में लिस्टेड किया है. यह ओरिजनल प्राइस (79,990 रुपये ) से करीब करीब 7 हजार रुपये कम है.
Vijay Sales पर कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इन ऑफर्स के बाद ज्यादा सेविंग का मौका मिलेगा. HDFC Bank के कार्ड पर 4000 रुपये तक सेव कर सकेंगे. HSBC के कार्ड पर 5000 रुपये की बचत होगी.
iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले है. इसमें Ceramic Shield का यूज़ किया है. यह हैंडसेट IP68 dust/water Resistant के साथ आता है.
iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट का यूज़ किया है. इसमें iOS 17 मिलता है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 48MP और सेकेंडरी कैमरा 12MP के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरे से 120 डिग्री फील्ड व्यू कैप्चर कर सकते हैं. 12MP का फ्रंट कैमरा है.
iPhone 15 में Face ID, Emergency SOS via satellite और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स हैं.
iPhone 15 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन हैं.