13 Aug 2024
विजय सेल्स ने अपनी मेगा फ्रीडम सेल का ऐलान कर दिया है. ये सेल 18 अगस्त तक चलेगी, जिसमें विभिन्न प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिलेगा.
सेल में 70 परसेंट तक का डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और होम अप्लायंस पर मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है.
Vijay Sales में 7.5 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट या 3000 रुपये तक का डिस्काउंट HDFC कार्ड पर मिलेगा. इसके लिए 20 हजार रुपये की खरीदारी करनी होगी.
सेल में iPhone, MacBook और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा. आप iPhone 15 को 65,690 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 15 Plus को आप सेल से 73,190 रुपये में खरीद सकते हैं. Apple MacBook Air M1 सेल में 67,590 रुपये में मिल रहा है.
इसके अलावा OnePlus 12 5G और दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी ऑफर है. हालांकि, किसी फोन पर बहुत ज्यादा आकर्षक डील नहीं मिल रही है.
इसके अलावा सेल से ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को सस्ते में खरीद सकते हैं. LG का 7.5KG का फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन 19,490 रुपये में मिल रहा है.
सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की रेंज 7,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की रेंज 11,990 रुपये से शुरू होती है.
इसके अलावा आप सेल से माइक्रोवेव और एयर फ्रायर को 3499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. रेफ्रिजरेटर की रेंज 8,490 रुपये से शुरू होती है.