18 Mar 2025
iPhone 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस फोन को आप सस्ते में Amazon से खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस फोन को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. Amazon पर ये हैंडसेट 72,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.
ये कीमत सभी वेरिएंट्स के लिए नहीं है. इस पर आप सिर्फ वॉइट, टील और अल्ट्रामरीन कलर को ही खरीद सकते हैं. दूसरे कलर की कीमत ज्यादा है.
इसके अलावा आपको 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट SBI, ICICI और कोटक बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है.
इन सभी ऑफर्स के बाद आप iPhone 16 को 68,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर आपके पास पुराना फोन है, तो उसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि किसी फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन और ब्रांड पर निर्भर करती है. इसलिए हम एक्सचेंज वैल्यू को फिलहाल ऐड नहीं कर रहे हैं.
iPhone 16 को ब्रांड ने पिछले साल लॉन्च किया है. ये फोन 6.1-inch के Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
इसमें A18 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन Apple Intelligence, एक्शन बटन, कैप्चर बटन और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मिलता है.