19 Dec 2024
नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 16 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस हैंडसेट को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
सितंबर में लॉन्च हुए इस फोन पर आपको फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी मिल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप कई हजार रुपये बचा सकते हैं.
कंपनी ने इस फोन को 79,900 रुपये की शरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
विजय सेल्स पर ये फोन 77,500 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. यानी इस पर 1400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड, SBI कार्ड और दूसरे प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है.
फोन पर 3500 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है. सभी ऑफर्स के बाद आप इस फोन को 72,500 रुपये में खरीद पाएंगे.
इसके अलावा आपको स्मार्टफोन पर लो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिल रहा है. ये फोन 3382 रुपये की मंथली EMI पर मिल रहा है.
iPhone 16 में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर के साथ आता है.
डिवाइस में ऐपल इंटीलिजेंस का फीचर भी मिलेगा. फोन में 48MP का मेन लेंस और 12MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.