21 Sep 2024
iPhone 16 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप बड़ी बचत कर सकते हैं. ऐपल के लेटेस्ट फोन्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट में उपलब्ध हैं.
अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
आप इस फोन को 55 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. ये ऑफर Flipkart पर मिलेगा. ये कीमत बैंक डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स के बाद की है.
अगर आप iPhone 13 इस्तेमाल करते हैं और iPhone 16 में अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आपको 28,500 रुपये का एक्सचेंज प्राइस मिलेगा.
हालांकि, एक्सचेंज की वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. अगर फोन की कंडीशन अच्छी नहीं रही, तो वैल्यू कम हो जाएगी.
वहीं अगर आप iPhone 12 को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको कम वैल्यू मिलेगी. एक्सचेंज के अलावा आपको 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा.
इन सभी ऑफर्स के बाद आप 79,900 रुपये की कीमत वाले iPhone 16 को 55 हजार रुपये में Flipkart से खरीद सकते हैं.
ये स्मार्टफोन 6.1-inch के Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें A18 प्रोसेसर दिया गया है. फोन एक्शन बटन के साथ आता है.
इसमें 48MP + 12MP का डुअल रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. कैमरा को एक्सेस करने के लिए कैप्चर बटन भी इसमें दिया गया है.