28 Dec 2024
Apple ने सितंबर को अपनी लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 और iPhone 16 Pro से पर्दा उठाया था. यहां आज आपको तीन रियर कैमरे के साथ आने वाले हैंडसेट पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Vijay Sales पर iPhone 16 Pro को डिस्काउंट कीमत के साथ लिस्टेड किया है. यहां यूजर्स बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.
Vijay Sales पर iPhone 16 Pro को 3600 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है. इसके अलावा इसमें बैंक ऑफर्स भी लिस्टेड हैं.
यहां HDFC, SBI और ICICI Bank के द्वारा 4,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
iPhone 16 Pro में 6.3inch का डिस्प्ले दिया है. पुराने वर्जन की तुलना में इसमें पतले बेजेल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 120Hz ProMotion है.
iPhone 16 Pro के अंदर Apple ने इनहाउस A18 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसे second-gen 3nm fabrication पर बिल्ट किया है.
iPhone 16 Pro में बेहतरीन फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें न्यू 48MP का मुख्य कैमरा दिया है, जो second-gen quad-pixel सेंसर है. इसमें 4K120 video कैप्चर का फीचर है.
iPhone 16 Pro में सेकेंडरी कैमरा सेंसर 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है. इसमें 12MP का सेंसर है. 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
iPhone 16 Pro में यूजर्स को Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा. इसमें सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा गया है.