08 Mar 2025
iPhone 16 Pro खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. स्मार्टफोन को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
ये ऑफर Amazon या Flipkart पर नहीं बल्कि Vijay Sales पर मिल रहा है. फोन को बैंक ऑफर के साथ ही दूसरे बेनिफिट्स भी हैं.
विजय सेल्स पर iPhone 16 Pro का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,500 रुपये में लिस्ट है. यानी इस पर 9 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है.
स्मार्टफोन को ओरिजनल प्राइस 1,19,900 रुपये है. इसके अलावा फोन पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है.
वहीं HDFC बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर 4500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसकी तरह से आपको 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर ऑफर मिल रहा है.
iPhone 16 Pro में 6.3-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
स्मार्टफोन A18 Pro प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 48MP का है.
इसके अलावा 12MP का पेरिस्कोप लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
फोन को पावर देने के लिए 3582mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.