iPhone 16 के लिए रात भर इंतजार, लंबी लाइन में खड़े हैं लोग, देखें Videos

20 Sep 2024

ऐपल के लेटेस्ट फोन्स यानी iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हो गई है. इस सीरीज को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे. 

शुरू हुई सेल

iPhone 16 सीरीज में कंपनी ने चार फोन्स- iPhone 16, Phone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया है. 

चार फोन्स हुए हैं लॉन्च 

इन फोन्स को खरीदने के लिए लोग एक दिन पहले से ही स्टोर पर पहुंचकर इंतजार कर रहे हैं. कुछ लोग होटल लेकर रुके हुए हैं और स्टोर खुलने का इंतजार कर रहे हैं. 

रात भर लोगों ने किया इंतजार 

इसकी सेल सुबह 8 बजे से स्टोर खुलने के साथ ही शुरू हो गई है. हालांकि, लोग रात से लंबी लाइन में लगकर नए फोन्स की बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. 

8 बजे से शुरू हुई सेल 

कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास पिछले साल का टॉप वेरिएंट मौजूद है. फिर भी वे नए फोन पर अपग्रेड करना चाहते हैं और सबसे पहला आईफोन हासिल करने में लगे हैं. 

15 से 16 अपग्रेड करने पहुंचे लोग

iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं Plus वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. 

कितनी है कीमत?  

iPhone 16 Pro का दाम 1,19,900 रुपये से शुरू है. iPhone 16 Pro Max का प्राइस 1,44,900 रुपये से शुरू होता है. 

प्रो वेरिएंट का दाम

iPhone के लिए लोगों की ये दीवानगी बताती है कि मार्केट में कंपनी का कितना क्रेज है. कंपनी ने इस बार नए फीचर्स भी जोड़े हैं. 

लोगों में है दीवानगी 

आपको इस सीरीज में नया कैमरा, नया प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन और एक कैप्चर बटन दिया गया है, जिससे आप कैमरा को सीधे एक्सेस कर पाएंगे.

क्या है नया?