कौन से देश में सबसे सस्ता मिलेगा iPhone 16e? , इतने हजार की होगी सेविंग

20 Feb 2025

Apple iPhone 16e लॉन्च हो गया है. यह लॉन्चिंग भारत समेत ग्लोबल मार्केट में हुई है. iPhone 16 सीरीज के अन्य हैंडसेट की तुलना में यह काफी कम दाम में आया है. 

iPhone 16e लॉन्च

यहां आज आपको iPhone 16e की अलग-अलग देशों की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. 

अलग-अलग देशों इतनी कीमत?

iPhone 16e (128GB) की भारत में शुरुआती कीमत 59,990 रुपये है. 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. 

भारत में इतनी है कीमत? 

iPhone 16e (128GB) की अमेरिका में कीमत 599 अमेरिका डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 51,0970 रुपये होती है. ये दाम भारतीय कीमत से कम है. 

अमेरिका में क्या है कीमत?

iPhone 16e (128GB) की ब्रिटेन में कीमत 599 यूरो रखी है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 65,460 रुपये होगी. ऐसे में यह कीमत भारत से ज्यादा है.

UK में इतनी है कीमत 

iPhone 16e (128GB) की शुरुआती कीमत जापान में 99,800 yen है. इसको भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो 57,599 रुपये होती है.

जापान में क्या है कीमत? 

iPhone 16e (128GB) की कीमत UAE में AED 2,599 रखी है, इस कीमत को भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 61,470 रुपये होगी. 

UAE में क्या होगी कीमत? 

iPhone 16e (128GB) के सबसे काम दाम अमेरिका में हैं. इसके बाद जापान का नंबर आता है.

सबसे सस्ता iPhone 16e? 

iPhone 16e में 6.1-inch OLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें Face ID सेंसर और स्टैंडर्ड साइज का नॉच मिलेगा. इसके अंदर  A18 चिपसेट है, जो iPhone 16 में भी इस्तेमाल होता है. 

iPhone 16e के फीचर्स