12 Jan 2025
ऐपल को चीन में बड़ा झटका लगेगा. Ming-Chi Kuo ने दिसंबर 2024 की मार्केट रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें चीन में iPhone की सेल काफी घटी है.
चीनी मार्केट में ईयर-ओवर-ईयर शार्प डिक्लाइन देखा गया है. दिसंबर 2023 के मुकाबले 2024 दिसंबर में 10 से 12 परसेंट iPhone की सेल घटी है.
Kuo का मानना है कि iPhone की सेल में आई गिरावट की वजह इनोवेशन में कमी है. यानी ऐपल अपने iPhone में कुछ नया नहीं ला रही है.
चीन में iPhone 16 सीरीज को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया गया है. iPhone 15 के मुकाबले iPhone 16 सीरीज की डिमांड चीन में कम है.
चीन में ओवरऑल स्मार्टफोन सेल दिसंबर महीने में स्टेबल रही है. Ming-Chi Kuo का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐपल की सेल और कम होगी.
Ming-Chi Kuo के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में ऐपल की मांग और कम होगी. चीन में iPhone को Huawei से भी कड़ी टक्कर मिल रही है.
माना जा रहा है कि ऐपल इस साल यानी 2025 में iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इससे ऐपल को चीन में बहुत ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है.
iPhone 17 लाइनअप को लेकर भी Ming-Chi Kuo को उम्मीद नहीं है. ऐपल iPhone 17 सीरीज में फिजिकल सिम नहीं मिलेगा. कंपनी eSIM ही देगी.
Kuo का मानना है कि चीनी मार्केट में ऐपल को इस कदम का फायदा नहीं होगा. हालांकि, उन्हें उम्मीद है 2025 iPhone की सेल बेहतर होगी.