01 Apr 2025
IPL 2025 के मौके पर Vi ने एक खास ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
वैसे तो कंपनी ने IPL के शुरुआत के वक्त ही एक स्पेशल क्रिकेट पैक और कई प्लान्स के साथ JioHotstar को बंडल किया है.
हालांकि, अब नए ग्राहकों को लेकर भी जानकारी मिली है. अगर आप Vi के नए कस्टमर हैं, तो भी कंपनी आपको JioHotstar का फ्री एक्सेस देगी.
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi के नए कस्टमर्स को भी तीन महीने का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.
सिम एक्टिव होने के 12 घंटे के अंदर आपको इस बेनिफिट के एक्टिव होने की जानकारी भी मिल जाएगी. इसकी जानकारी एक SMS के जरिए मिलेगी.
इसके बाद दूसरे और तीसरे महीने ये सब्सक्रिप्शन तभी एक्सटेंड होगा, जब आप नया रिचार्ज करेंगे. ये रिचार्ज पुराना प्लान खत्म होने के 48 घंटे में करना होगा.
ये सब्सक्रिप्शन उन यूजर्स को मिलेगा, जिनका पहला रिचार्ज 299 रुपये, 349 रुपये, 365 रुपये या 375 रुपये का होगा. ऑफर नए ग्रहकों के लिए ही है.
अगर आप पुराने यूजर हैं, तो भी कंपनी कई रिचार्ज प्लान के साथ बंडल के रूप में JioHotstar का एक्सेस फ्री दे रही है.
कंपनी 101 रुपये के शुरुआती प्लान से JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. इस कीमत में आपको 5GB डेटा और तीन महीने का OTT एक्सेस मिलेगा.