नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. यहां से आप iQOO 11 5G को कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
iQOO 11 5G को इस साल की शुरुआत में कंपनी ने 60 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ये पहला फोन है, जो भारत में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा.
पिछले एक साल में कई बार ये स्मार्टफोन डिस्काउंट पर आया है. ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 15 हजार रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है. ऐमेजॉन पर इस वक्त iQOO के फोन्स पर ऑफर मिल रहा है.
सेल का फायदा उठाकर iQOO 11 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसका 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 51,999 रुपये में मिल रहा है.
बता दें कि डिस्काउंट से पहले 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी. वहीं 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 64,999 रुपये में आता है.
प्राइस कट के अलावा यूजर्स को 2 हजार रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है. इसके बाद फोन्स की कीमत और कम हो जाती है.
सभी डिस्काउंट के बाद आप 8GB RAM वेरिएंट को 47,999 रुपये और 16GB RAM वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही Vivo TWS Air फ्री मिल रहे हैं.
स्मार्टफोन 6.78-inch के AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
इसमें 50MP + 8MP + 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है.