डिस्काउंट में मिल रहा iQOO 5G Phone, इतनी रह गई है कीमत 

10 Jan 2024

iQOO के भारत में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. आज एक किफायती 5G हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसपर डिस्काउंट भी है.

iQOO के कई फोन

आईकू का iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन मौजूद है, जो कई दमदार फीचर्स के साथ  आता है. अब इस हैंडसेट को डिस्काउंट के बाद सस्ते में खरीद सकते हैं. 

इस फोन पर डिस्काउंट  

iQOO Z7s को ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon पर 15,999 रुपये में लिस्टेड किया है. इसके लिए एक शर्त को पूरा करना होगा.

कहां मिल रहा है डिस्काउंट 

iQOO के इस फोन पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके लिए यूजर्स  को  ICICI/HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड का यूज़ करना होगा. 

डिस्काउंट की ये है शर्त

यह डील iQOO Z7s 5G के 6GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिल रही है. यह ऑफर 31 जनवरी तक है. 

कब तक है ऑफर? 

iQOO Z7s 5G में 6.38-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसके साथ ही 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा. 

iQOO Z7s 5G  का डिस्प्ले 

iQOO Z7s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 64 MP का रियर कैमरा सेटअप है. 16 का सेल्फी कैमरा दिया है. 

iQOO Z7s 5G का कैमरा 

iQOO Z7s 5G में Snapdragon 695 5G को खरीद सकते हैं. इसमें 6GB Ram और 8GB Ram के ऑप्शन दिए गए हैं. 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 

iQOO Z7s 5G का प्रोसेसर 

iQOO Z7s 5G में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W के Flash चार्जर के साथ आता है. इस हैंडसेट में Funtouch OS 13 बेस्ड Android 13 पर काम करता है.

iQOO Z7s 5G बैटरी