28 Jan 2025
नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक खास सेल के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सेल 26 जनवरी से शुरू हुई है और 28 जनवरी तक चलेगी.
iQOO Quest Days नाम की यह सेल Amazon India पर लिस्टेड है. iQOO ने Vivo के सब ब्रांड के रूप में शुरुआत की थी.
iQOO Quest Days सेल के बैनर पर कई डिटेल्स लिस्टेड हैं. यहां बताया है कि मैक्सिमम 17,500 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है.
Amazon India पर आयोजित iQOO सेल के दौरान बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे. इसमें HDFC Bank, ICICI bank के कार्ड पर शर्तों के साथ 3 हजार रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा.
इस सेल के दौरान iQOO Neo 9 Pro को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है.
iQOO Z9S Pro को 21,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह एक कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन है. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आता है.
iQOO Z9X 5G भी इस सेल में लिस्टेड है. इसकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है. इसमें 6000mAh की बैटरी और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया है.
इस सेल के दौरान iQOO Z9 Lite 5G को 9499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह एक अफोर्डेबल फोन है. ये फोन 50MP Sony IMX882 OIS कैमरे के साथ आता है.
iQOO की इस सेल के दौरान iQOO Z9S लिस्टेड है. यह एक कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन है, जिसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत 18499 रुपये है.