iQOO के हैंडसेट पर बंपर ऑफर, इतनी रह गई है कीमत 

04 Dec 2024

iQOO Z9, 20 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला हैंडसेट है. Vivo के सब ब्रांड के रूप में शुरू होने वाली इस कंपनी ने इस साल की शुरुआत में iQOO Z9 को लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

iQOO Z9 की कीमत  

iQOO Z9 को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. अब इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स फ्लेटफॉर्म Flipkart पर 17949 रुपये में लिस्टेड है. 

iQOO Z9 की लॉन्चिंग 

iQOO Z9 पर देखें तो करीब 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस कीमत में 8GB Ram और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

iQOO Z9 का डिस्काउंट

iQOO Z9 में 6.67-inch FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले दिया है. इसमें 91.90 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है. इसमें यूजर्स को DT-Star 2 Plus Glass प्रोटेक्शन देखने को मिलेगी. 

iQOO Z9 के फीचर्स 

iQOO Z9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50-Megapixel  Sony IMX882 सेंसर दिया है. यह ऑप्टीकल स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. इसमें 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है. 

iQOO Z9 का कैमरा 

iQOO Z9 में सेल्फी और वीडियो के लिए  16-megapixel का सेंसर दिया है. फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए कई कैमरा मोड्स मिलता है. 

iQOO Z9 का सेल्फी कैमरा 

iQOO Z9 में Octa-core MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट दिया है. इसमें इसमें 8GB Ram और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है.  

iQOO Z9 का प्रोसेसर 

iQOO के इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. इसमें  IP54 का सपोर्ट दिया है. 

iQOO Z9 की बैटरी

iQOO Z9 को Amazon पर 18499 रुपये में लिस्टेड किया है. इस कीमत में 128GB और 8GB की स्टोरेज मिलती है. 

Amazon पर भी डील