क्या बंद हो जाएगा JioCinema? अब कहां देख पाएंगे IPL 

15 Feb 2025

जियो सिनेमा और Disney+ Hotstar का मर्जर हो गया है. इस मर्जर के बाद Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotstar कर दिया गया है. 

हो गया दोनों ऐप का मर्जर 

ऐसे में कई लोग सवाल कर रहे हैं कि JioCinema का क्या होगा. इसका जवाब ऐप यूज करते ही मिल जा रहा है. कंपनी यूजर्स को JioHotstar पर रिडायरेक्ट कर रही है. 

JioCinema का क्या होगा? 

यानी जैसे ही आप JioCinema पर किसी कंटेंट को प्ले करने की कोशिश करेंगे, तो ऐप आपको JioHotstar पर ले जाता है. 

दूसरे ऐप पर कर रहा रिडायरेक्ट

इसका मतलब है कि अब आपको जियो सिनेमा के तमाम कंटेंट JioHotstar पर मिलेंगे. फिलहाल कंपनी ने जियो सिनेमा ऐप को लाइव रखा है. 

एक जगह पर मिलेंगे सभी कंटेंट

उम्मीद है कि बाद में कंपनी इस ऐप को रिमूव कर देगी. फिलहाल आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

फिलहाल मौजूद है जियो सिनेमा

मगर जैसे ही आप किसी कंटेंट को देखने के लिए प्ले करेंगे. ये ऐप आपको रिडायरेक्ट करके JioHotstar पर ले जाएगा, जो Dinesy+ Hotstar ही है. 

JioHotstar पर ले जा रहा है 

साथ ही कंपनी JioCinema के सब्सक्रिप्शन के रिन्यूअल पर भी रोक लगा दी है. यानी आप अपने मौजूदा सब्सक्रिप्शन को रिन्यू नहीं कर पाएंगे. 

सब्सक्रिप्शन नहीं होगा रिन्यू 

जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन जिन लोगों के पास है. कंपनी उन्हें बची हुई वैलिडिटी तक के लिए JioHotstar का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दे रही है.

पहले से प्लान है तो क्या करें 

भविष्य में कंपनी इस ऐप को रिमूव करती है या नहीं इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, नए ऐलान के बाद इस ऐप का कोई काम अब नहीं है.

किस काम का है जियो सिनेमा?