क्या ट्रांसफर हो सकता है आपका पुराना FASTag? करना होगा ये काम

14 Mar 2024

RBI की कार्रवाई के बाद NHAI ने Paytm Payment Bank Limited को फास्टैग सप्लायर की लिस्ट से हटा दिया है. ऐसे में जो लोग पहले से Paytm FASTag यूज कर रहे हैं, उनका क्या होगा.

पुराने FASTag का क्या होगा? 

Credit: Getty Image

आपको भी ये डर सता रहा है? बहुत से लोग ऐसे में सवाल कर रहे हैं कि क्या वो अपना Paytm FASTag ट्रांसफर कर सकते हैं. 

क्या ट्रांसफर कर सकते हैं? 

Credit: Getty Image

इसके लिए हमें FASTag के कॉन्सेप्ट को समझना होगा. चूंकि, ये सर्विस वन वीइकल, वन फास्टैग पॉलिसी के साथ आती है, तो आपको इसे डिएक्टिवेट करना होगा. 

करना होगा डिएक्टिवेट

Credit: Getty Image

हम मोबाइल नंबर की तरह अपने FASTag को फिलहाल पोर्ट नहीं करा सकते हैं. इस पॉलिसी का मतलब है कि हर फास्टैग सिर्फ एक वीइकल से जुड़ सकता है. 

नहीं कर सकते हैं ट्रांसफर

Credit: Getty Image

साथ ही एक वीइकल भी सिर्फ एक ही फास्टैग से जुड़ी रह सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले साफ किया था कि FASTag इंटरऑपरेबल नहीं हैं. 

RBI ने दी थी जानकारी

Credit: Getty Image

इसका मतलब साफ है कि आपको अपना Paytm FASTag डिएक्टिवेट करना होगा और नया फास्टैग NHAI की जारी बैंकों की लिस्ट से लेना होगा. 

खरीदना होगा नया फास्टैग 

Credit: Getty Image

ध्यान रहे कि नए फास्टैग के लिए आपको अपना पुराना फास्टैग डिएक्टिवेट करना होगा. Paytm FASTag को डिएक्टिवेट करने के लिए आपको ऐप ओपन करके Help & Support के ऑप्शन पर जाना होगा. 

कैसे करें डिएक्टिवेट? 

Credit: Getty Image

यहां आपको Banking Services & Payments का सेक्शन मिलेगा, जहां आपको FASTag पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Chat With us का विकल्प मिलेगा. 

ये है पूरा प्रॉसेस

Credit: Getty Image

जहां आप कस्टमर केयर से कनेक्ट होंगे, जिन्हें आपको FASTag डिएक्टिवेट करने के लिए कहना होगा. इसके बाद आपको उन्हें जरूरी जानकारियां देनी होंगी. 

देनी होंगी डिटेल्स 

Credit: Getty Image

कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव की मदद से आप अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर पाएंगे. प्रॉसेस पूरा होने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन या ईमेल के जरिए डिएक्टिवेशन की जानकारी मिलेगी.

हो जाएगा काम

Credit: Getty Image