20 Mar 2025
क्या आपका फोन हैक हो गया है? स्मार्टफोन और इंटरनेट की इस दुनिया में कई लोगों को हमेशा ये डर सताता रहता है.
अगर आपको भी लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है या कोई आपकी जासूसी के लिए Spyware का इस्तेमाल कर रहा है, तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. अगर आपके फोन में कोई स्पाईवेयर है, तो इसकी बैटरी पहले के मुकाबले तेजी से खत्म होगी.
बैटरी खत्म होने का सिलसिला अचानक से शुरू होगा. बैटरी के साथ डेटा भी तेजी से खत्म होगा. क्योंकि स्पाईवेयर आपका डेटा हैकर्स को भेजता है.
डेटा ट्रांसफर करने में इंटरनेट और बैटरी दोनों का इस्तेमाल होता है. अगर आपके फोन में कोई अनजान और नया ऐप दिख रहा है, तो ये स्पाईवेयर हो सकता है.
इसके अलावा स्पाईवेयर अगर आपकी जासूसी करेगा, तो फोन की नोटिफिकेशन लाइट्स जलती रहेंगी. ये लाइट्स माइक, कैमरा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाली होती हैं.
इन सभी फीचर्स के लगातार काम करने की वजह से फोन बार-बार हीट होगा और रिस्टार्ट होगा. उसमें लैग्स दिखेंगे और उसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाएगा.
ये सभी लक्षण अगर एक साथ दिखने लगें, तो आपको समझना चाहिए कि फोन के साथ कुछ गड़बड़ है. ऐप्स की लिस्ट में जाकर आप अनजान ऐप को खोज सकते हैं.
अगर आपको ऐसा कोई ऐप मिलता है, तो सबसे पहले उसे दी गई तमाम परमिशन को रिमूव कर दें. इसके बाद उसे अनइंस्टॉल करके डिलीट कर दें.
कई बार फोन को फैक्ट्री रिसेट भी करना पड़ता है. अगर इसके बाद भी आपके फोन से दिक्कत दूर नहीं होती है, तो आपको इसे सर्विस सेंटर पर दिखना होगा.