smartphone unsplash 9ITG 1740463248101

फोन में दिख रहे हैं ये साइन, तो समझ लीजिए हो रही आपकी जासूसी

AT SVG latest 1

20 Mar 2025

smartphone unsplash 8ITG 1740463243141

क्या आपका फोन हैक हो गया है? स्मार्टफोन और इंटरनेट की इस दुनिया में कई लोगों को हमेशा ये डर सताता रहता है. 

हैक हो गया है फोन 

smartphone unsplash 7ITG 1740463209690

अगर आपको भी लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है या कोई आपकी जासूसी के लिए Spyware का इस्तेमाल कर रहा है, तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं. 

आसानी से कर सकते हैं चेक 

smartphone unsplash 6ITG 1740463206015

इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. अगर आपके फोन में कोई स्पाईवेयर है, तो इसकी बैटरी पहले के मुकाबले तेजी से खत्म होगी. 

तेजी से खत्म होगी बैटरी 

smartphone unsplash 5ITG 1740463201840

बैटरी खत्म होने का सिलसिला अचानक से शुरू होगा. बैटरी के साथ डेटा भी तेजी से खत्म होगा. क्योंकि स्पाईवेयर आपका डेटा हैकर्स को भेजता है. 

डेटा भी तेजी से खत्म होगा 

smartphone unsplash 4ITG 1740463184925

डेटा ट्रांसफर करने में इंटरनेट और बैटरी दोनों का इस्तेमाल होता है. अगर आपके फोन में कोई अनजान और नया ऐप दिख रहा है, तो ये स्पाईवेयर हो सकता है. 

स्पाईवेयर हो सकता है 

smartphone unsplash 2ITG 1740463179451

इसके अलावा स्पाईवेयर अगर आपकी जासूसी करेगा, तो फोन की नोटिफिकेशन लाइट्स जलती रहेंगी. ये लाइट्स माइक, कैमरा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाली होती हैं. 

दिखेंगी नोटिफिकेशन लाइट्स 

smartphone unsplash 1ITG 1740463170887

इन सभी फीचर्स के लगातार काम करने की वजह से फोन बार-बार हीट होगा और रिस्टार्ट होगा. उसमें लैग्स दिखेंगे और उसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाएगा.

गर्म होगा फोन

Smartphone hanging tipsITG 1740463162584

ये सभी लक्षण अगर एक साथ दिखने लगें, तो आपको समझना चाहिए कि फोन के साथ कुछ गड़बड़ है. ऐप्स की लिस्ट में जाकर आप अनजान ऐप को खोज सकते हैं. 

खोजना होगा अनजान ऐप 

smartphone hack unsplash newITG 1740463148101

अगर आपको ऐसा कोई ऐप मिलता है, तो सबसे पहले उसे दी गई तमाम परमिशन को रिमूव कर दें. इसके बाद उसे अनइंस्टॉल करके डिलीट कर दें. 

तुरंत कर दें डिलीट 

Smartphone Unsplash NewITG 1733822026826

कई बार फोन को फैक्ट्री रिसेट भी करना पड़ता है. अगर इसके बाद भी आपके फोन से दिक्कत दूर नहीं होती है, तो आपको इसे सर्विस सेंटर पर दिखना होगा. 

सर्विस सेंटर जाना पड़ सकता है