Telegram में ऐसा क्या है, जो WhatsApp में नहीं मिलता है, देखें अंतर  

25 Aug 2024

Credit: GettyImages

Telegram के CEO Pavel Durov को फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद से ही टेलीग्राम और पावेल ड्यूरोव की चर्चा दुनियाभर में हो रही है.

Telegram CEO गिरफ्तार 

Credit: GettyImages

आज आपको Telegram और WhatsApp के बीच के अंतर को बताने जा रहे हैं.  आइए इसके बारे में डिटेल्स में  जानते हैं. 

क्या है दोनों में अंतर?  

Credit: GettyImages

WhatsApp का यूजरबेस साल 2023 के मुताबिक, 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स का है, जो वर्ल्ड वाइड है. Telegram का यूजरबेस 700 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं.

कितना है यूजरबेस?  

Credit: GettyImages

WhatsApp में यूजर्स को डिफॉल्ट End-to-End Encryption की सुविधा मिलती है. ऐसे में सेंडर और रिसीवर ही मैसेज पढ़ सकते हैं. 

WhatsApp सिक्योरिटी 

Credit: GettyImages

Telegram में सीक्रेट चैट पर End-to-End Encryption की सुविधा मिलती है. रेगुलर चैट्स में Encrypt की सुविधा मिलती है. टेलीग्राम खुद का इनक्रिप्शन प्रोटोकॉल यूज करता है. 

Telegram  सिक्योरिटी 

Credit: GettyImages

WhatsApp में Status updates, वॉयस और वीडियो कॉल. डेस्कटॉप और लैपटॉप पर यूज कर सकते हैं. बिजनेस ऐप भी मौजूद. 

WhatsApp के फीचर

Credit: GettyImages

Telegram में एक बड़े ग्रुप चैनल का सपोर्ट मिलता है, जिसमें मैक्सिमम 2 लाख मेंबर्स शामिल कर सकते हैं. सीक्रेट चैट और खुद डिलीट होने वाले मैसेज.

Telegram के फीचर्स 

Credit: GettyImages

WhatsApp के अंदर लिमिटेड कस्टमाइजेशन के फीचर्स हैं, जिसमें थीम और बैकग्राउंड आदि बदलना है. Telegram में कस्टमाइजेशन के कई ऑप्शन हैं. 

कस्टमाइजेशन फीचर्स 

Credit: GettyImages

WhatsApp की मदद से डॉक्यूमेंट, इमेज, फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल्स शेयर की जा सकती हैं. 100 MB तक की फाइल लिमिट है. Telegram में 2GB तक की फाइल शेयर कर सकते हैं.

फाइल शेयरिंग 

Credit: GettyImages