04 Jan 2025
कहीं आपका स्मार्टफोन हैक तो नहीं हो गया है? आप बड़ी ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. हैक होने पर फोन कई साइन दिखाता है.
दरअसल, लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में कई ऐसे साइन दिखते हैं, जिसकी वजह से आसानी से हैकिंग का पता लगाया जा सकता है.
अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है, तो ये किसी मैलवेयर का संकेत हो सकता है. हालांकि, पुराना होने के साथ फोन का बैटरी बैकअप कम हो जाता है.
इसके अलावा अचानक डेटा का तेजी से खत्म होना भी मैलवेयर का संकेत होता है. अगर आपने फोन यूज करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया है, तो ये हैकिंग का संकेत हो सकता है.
इसके अलावा फोन में कुछ नोटिफिकेशन लाइट्स जलती हैं. जैसे कैमरा ऑन करने पर ग्रीन कैमरा लाइट और माइक के ऑन होने पर ग्रीन लाइट दिखती है.
अगर आपके फोन में इस तरह की लाइट बेवजह जलती है, तो ये हैकिंग का संकेत हो सकता है. हालांकि, तमाम फीचर्स को यूज करते हुए भी ये लाइट्स जल जाती हैं.
अगर आप फेस अनलॉक यूज करते हैं, तो फोन ओपन करते हुए आपको ग्रीन लाइट दिखती है. अगर आपने ऐसा कोई फीचर यूज नहीं किया, तो ये हैकिंग का साइन होगा.
अगर आपके फोन में कोई स्पाईवेयर या मैलवेयर है, तो आप इसका पता लगा सकते हैं. आपको चेक करना होगा कि फोन में कोई नया ऐप तो नहीं दिख रहा है.
इसके अलावा आप सेटिंग में जाकर ऐप्स की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं. यहां से आपको छिपे हुए ऐप्स की भी जानकारी मिल जाएगी.