ITR फाइल करने पर मिलेगा डिस्काउंट, TaxBuddy ने किया बड़ा ऐलान

17 July 2024

क्या आप भी अपना टैक्स भरने को लेकर परेशान हैं? बड़ी ही आसानी से आप घर बैठे बिना किसी से मदद मांगे अपना टैक्स भरवा सकते हैं. 

बहुत आसान है तरीका 

आपका ये काम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कर देगा. ऐसी सर्विस TaxBuddy देता है. ये एक एक्सपर्ट असिस्टेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग सर्विस प्रोवाइडर है. 

TaxBuddy करना होगा यूज 

TaxBuddy ने फाइलिंग महोत्सव का ऐलान किया है. इसके तहत टैक्स पेयर को अपना रिटर्न फाइल करने पर 25 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. 

25% का मिलेगा डिस्काउंट 

इस ऑफर का फायदा 13 जुलाई से 25 जुलाई तक मिलेगा. ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, TaxBuddy ये खास ऑफर लेकर आया है. 

कब से कब तक है ऑफर? 

इस प्लेटफॉर्म पर आपको एक्सपर्ट्स के जरिए टैक्स फाइलिंग का असिस्टमेंट मिलता है. यूजर्स को इसके लिए कोई पहले पेमेंट नहीं करनी होती है. 

पहले नहीं करनी होगी पेमेंट 

कंज्यूमर्स को टैक्स फाइलिंग सफल होने के बाद ही भुगतान करना होता है. यूजर्स को ऑन-डिमांड सपोर्ट भी मिलता है.

मिलता है ऑन-डिमांड सपोर्ट 

इसे यूज करने के लिए आपको TaxBuddy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको ITR फाइलिंग के बाद पेमेंट के वक्त MAHOTSAV25 कोड यूज करना होगा.

यूज करना होगा ये कोड 

इससे आपको टैक्स फाइलिंग पर आने वाले पेमेंट पर 25 परसेंट की छूट मिलेगी. ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. 

31 जुलाई है आखिरी तारीख 

इससे पहले अगर आपको भी अपना ITR फाइल करना है, तो आप इस प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं. कंपनी ने खास इस वक्त के लिए ऑफर का ऐलान किया है.

प्लेटफॉर्म को कर सकते हैं यूज