गजब! ब्राजील में जैक डॉर्सी का बनाया Twitter हुआ बैन, दूसरा ऐप हुआ पॉपुलर

03 Sep 2024

Credit: Getty Image

Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) को ब्राजील को बैन कर दिया है. अब ब्राजील के लोग इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

X प्लेटफॉर्म हुआ बैन  

Credit: GettyImage

X प्लेटफॉर्म के बैन के बाद Twitter के पूर्व CEO और को-फाउंडर Jack Dorsey के BlueSky App को फायदा मिल रहा है. इस ऐप के सिर्फ तीन दिन में 10 लाख यूजर्स हो गए.

Jack Dorsey का ऐप पॉपुलर 

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, BlueSky App ब्राजील में  iPhone app chart में टॉप फ्री ऐप के रूप में उभरकर सामने आया है.

टॉप फ्री ऐप के रूप में उभरा

एक पोस्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि उसने तीन दिन में 10 लाख यूजर्स को शामिल कर लिया है. इसके लिए उसने पोस्ट किया, 'आपका स्वागत है बीते तीन में आए नए 1 मिलियन यूजर्स का'.

3 दिन में बनाए 10 लाख यूजर्स  

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया और Elon Musk के X प्लेटफॉर्म को बंद करने को कहा. 24 घंटे के अंदर बंद हुई सर्विस. 

ब्राजील में क्यों हुआ बैन ? 

Credit: GettyImage

X प्लेटफॉर्म को अब बैन के बाद ब्राजील में एक्सेस नहीं किया जा सकता है. यहां ऐप और वेब वर्जन दोनों को ही बैन किया है. 

ब्राजील में नहीं चला सकेंगे 

Credit: GettyImage

ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट (STF) के जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस ने कहा कि बैन के बाद अगर कोई VPN की मदद से X को चलाता है, तो उस पर फाइन लगेगा. 

X चलाने पर लगेगा जुर्माना 

Credit: GettyImage

कोर्ट ऑर्डर के मुताबिक, VPN की मदद से X चलाने पर डेली 50,000 Reais लगेगा. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं तो यह करीब 7.47 लाख रुपये होती है. 

कितने का लगेगा जुर्माना 

Credit: GettyImage

ब्राजील में X पर आरोप लग चुके हैं कि वह ब्राजील में तख्तापलट की खबरें व लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रहे. कई बार फेक खबरों का भी आरोप लगा. 

X पर लगे गंभीर आरोप 

Credit: GettyImage